राष्ट्र स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को आज उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने ट्वीट कर कहा है कि देश स्वतंत्रता संग्राम के दौरान किये गये सावरकर के बलिदान को हमेशा याद रखेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वीर सावरकर साहस, देशभक्ति और मजबूत भारत के प्रति अटूट आस्था के प्रतीक थे जिन्होंने अनेक लोगों को राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित किया।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने वीर सावरकर को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा है कि देश के लिए उनका योगदान भावी पीढि़यों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
अनेक राजनीतिक नेताओं ने वीर सावरकर की जयंती पर संसद भवन के सेन्ट्रल हॉल में उनके चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, विजय गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, सुब्रमण्यम स्वामी और अर्जुन राम मेघवाल शामिल थे।
==============
Courtesy