कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह(amit shah) ने मंगलवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में कोलकाता में रोड शो किया। रोड शो के दौरान भाजपा समर्थकों एवं वाम तथा तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद
के छात्र कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। रोड शो शाम कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तरी कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ।(todayindia)(amit shah)
भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान पथराव और वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया।
कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर के बाहर झड़प शुरू हो गई जब वाम एवं टीएमसीपी के छात्र कार्यकर्ताओं ने शाह के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।
उन्होंने काले झंडे दिखाए और ‘अमित शाह वापस जाओ’ लिखे हुए पोस्टर हवा में लहराए।
अमित शाह के रोड शो में जमकर हंगामा हुआ, जिस ट्रक पर शाह सवार थे उस पर डंडे फेंके गए, रोड शो पर पथराव भी हुआ। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। रोड शो को दौरान आगजनी भी हुई। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगाई गई।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आरोप लगाया कि यह हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला था।
=============================
Courtesy