लोकसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार अभियान आज शाम समाप्त हो गया। सात राज्यों के उनसठ चुनाव क्षेत्रों में रविवार को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की दस, पश्चिम बंगाल, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, दिल्ली की सभी सात और झारखंड की चार सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने आज रैलियां और रोड़ शो किये।
इस बीच, सातवें और आखिरी दौर के लिए चुनाव प्रचार जारी है। इस चरण में 19 मई को आठ राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में रैलियां कीं।
===========================
Courtesy