चीन ने धमकी दी है कि अगर अमरीकी राष्ट्रपति दोनों देशों के बीच व्यापार संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण 11वें दौर की वार्ता से पहले दो खरब अमरीकी डॉलर के मूल्य की वस्तुओं पर करों में वृद्धि करते हैं तो वह जवाबी कार्रवाई करेगा। कल देर रात चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने यह घोषणा करते हुए कहा कि वह निश्चित जवाबी कार्रवाई करेगा। दोनों देशों के व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों के बीच आज और कल बातचीत होना तय है। इस वार्ता से ठीक पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह दो खरब अमरीकी डॉलर मूल्य के चीनी सामान पर 10 मई से करों की दर को दस से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर देंगे।
=========================
Courtesy