• Fri. Nov 22nd, 2024

मध्यप्रदेश समाचार डायरी
(todayindia)मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को गोटेगांव और सिवनी के दिघोरी बालाघाट के कटंगी में चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया | उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को प्रदेश की जनता को १५ साल का हिसाब देना चाहिए , में ७५ दिन का हिसाब देता हूँ | उन्होंने कहा की प्रदेश की जनता १५ साल से तंग आ चुकी थी और प्रदेश (todayindia)से मामा को रवाना कर दिया , अब केंद्र की जुमलेबाज सरकार के मुखिया मोदी को रवाना करने का मन बना चुकी है | कमलनाथ ने कहा की बेरोजगारी , बलात्कार , भ्रस्टाचार में नंबर प्रदेश हमे सौपा गया था | बीजेपी शासनकाल में किसानो के ऊपर गोली चलवाई और उनके पेट पर लात मारी | उन्होंने कहा की बीजेपी व्यापारिओं उद्योगपतियों का भला करती है | कांग्रेस गरीब आदिवासिओं महिलाओं का भला करती है |(todayindia)

आतंकी का समापन करने के लिए साध्वी को आना पड़ा -साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (todayindia)
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने  सीहोर में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय कहा कि इस समय जो प्रत्याशी खड़ा किया है उसने १६ साल पहले १० साल तक शासन किया है | इस दौरान कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया | भ्रष्टाचार किया | अँधेरा किया , रोड में गड्डे बनाये | सीहोर कि फैक्ट्ररी को बंद कर लोगो को बेरोजगार किया | आप लोगो ने यह सब स्वंयं भोगा है | अब फिर से ऐसे आतंकी का समापन करने के लिए , सन्यासी को खड़ा होना पड़ा है | १६ साल पहले उमा दीदी ने हराया था तो मुहं नहीं उठा पाया था | अब जब फिर से ऊगा है तो एक दूसरी सन्यासिन सामने आ गयी है | अब जो समापन होगा तो उठ नहीं पायेगा |(todayindia)

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान का चुनाव आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया , सीहोर जिला प्रशासन से बयान को लेकर रिपोर्ट मांगी|

आलोक संजर का विवादास्पद बयान
सीहोर में बीजेपी के चुनाव कार्यालय के उद्धघाटन के अवसर पर आलोक संजर ने भी विवादास्पद बयान दे दिया | आलोक संजर ने कहा – दीदी एक साल नहीं दो साल नहीं तीन साल नहीं कुत्तो ने ९ साल जेल में रखा |
विवादित बयान का वीडियो सामने आने के बाद आलोक संजर ने कहा कि मेने कुत्तो नहीं दुष्टो कहा है | यदि मेरे बयान से कुत्तो शब्द होगा तो में राजनीती छोड़ दूंगा |(todayindia)

इंदौर में स्पेशल चाइल्ड को इटली के दंपत्ति ने गोद लिया
संजीवनी सेवाग्राम शिशुगृह इंदौर में रह रहे ६ साल के राज को गोद लेने के लिए गुरुवार को इटली का एक परिवार इंदौर आया | दंपत्ति अपने दोनों बच्चो १६ साल के गाब्रिएल १४ साल का माइकल के साथ इंदौर आये |
राज थोड़ी देर में ही घुल मिल गया | इटली के दंपत्ति ने कारा के दिशा -निर्देश व् कोर्ट के माध्यम से उसे गोद लिया है |

मुख्यमंत्री कमलनाथ के इशारे पर नहीं उतरने दिया शिवराज जी का हेलीकॉप्टर, ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं होगी : राकेश सिंह(todayindia)

हेलीकॉप्टर छिंदवाड़ा के परासिया में उतरने नहीं दिया

भोपाल। प्रदेश का प्रशासन कांग्रेस के इशारों पर चल रहा है और इस काम में कांग्रेस सरकार उचित अनुचित का ध्यान भी नहीं रख रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के इशारे पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया गया। ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं होगी। कांग्रेस प्रशासन के दुरूपयोग के आधार पर चुनाव में जीत हासिल करना चाहती है, लेकिन जनता कांग्रेस के इन कुत्सित इरादों को समझती है और उन्हें सफल नहीं होने देगी। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने छिंदवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के हेलीकॉप्टर को समय रहते उतरने की अनुमति न दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

श्री राकेश सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का हेलीकॉप्टर छिंदवाड़ा के परासिया में उतरने नहीं दिया गया। जबकि अंधेरा होने के पूर्व तक हेलीकॉप्टर उतारा जा सकता है। मुख्यमंत्री कमलनाथ के इशारे पर जिला प्रशासन ने शाम 5 बजे के बाद हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दी। श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुडमंडी छिंदवाडा में अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए इस घटना की मंच से आलोचना की।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस प्रशासन पर दबाव बनाने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस के दबाव में आने वाले नहीं है। इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी।

देश की सुरक्षा, स्थिरता और विकास के लिए मोदी सरकार जरूरीः सुषमा स्वराज(todayindia)

विदेश मंत्री ने कहा-सेना के शौर्य का सबूत मांगने वाले नहीं कर सकते देश की रक्षा

रीवा। हमने बालाकोट मे एयर स्ट्राइक करके अपनी सैनिक ताकत दिखाई। इस्लामिक देशों और दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग करके कूटनीतिक सफलता हांसिल की। यह मोदी का भारत है। हमारे विरोधी दल के नेता कहते हैं कि एयर स्ट्राइक तमाशा है। वे सेना के शौर्य का सबूत मागते हैं। ये वो लोग हैं जो आतंकियों का सम्मान करते हैं। भारत की बरबादी तक जंग जारी रखने की धमकी देने वाले अलगाववादियों का समर्थन करते हैं। ये आपके वोट के हकदार नहीं हैं। इन लोगों के हांथ में देश सुरक्षित नहीं रह सकता। देश की सुरक्षा मोदी सरकार ही कर सकती है। देश की सुरक्षा, स्थिरता और विकास के लिए मोदी सरकार जरूरी है। यह बात विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने बुधवार को रीवा और सतना में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कही।

हर मापदंड पर खरी उतरी मोदी सरकार

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने बुद्धिजीवी सम्मेलन में कहा कि 2014 में आपसे वायदा करके बोट लिया था आज अपनी सरकार का हिंसाब देने के लिए आपके पास आई हूं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर कसौटी पर खरी उतरी है। पहली कसौटी है राष्ट्रीय सुरक्षा की, जिस पर हमारी सरकार पूरी शिद्दत से सफल रही है। मोदी जी की सरकार ने एक तरफ पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया, तो वहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग थलग किया। विकास के मापदंड पर देखें, तो देश में पांच वर्षो में अभूतपूर्व विकास हुआ है। हमारा देश दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है। कांग्रेस सरकार के समय देश में 40 प्रतिशत शौचालय ही थे, जो आज 98 प्रतिशत हो गये हैं। पांच वर्षो में 13 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे गये, जिनमें से 6 करोड़ कनेक्शन माताओं-बहनों को मुफ्त में दिये गये। हमने 34 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले हैं। एक लाख सोलह हजार गांवो में आप्टिक फाइबर लाइन का जाल बिछाया। 2014 में मोबाइल बनाने की दो फैक्ट्रियां थीं, जो आज 127 हो गई। पूरे देश में मात्र 77 पासपोर्ट के केन्द्र थे, हमने 505 नए कार्यालय खोले। 14 नये एम्स, 118 मेडिकल कॉलेज खोले। शिक्षा के क्षेत्र में 14 नई ट्रिपल आईआईटी, 7 आईआईटी, 7 आईएएन, 119 केन्द्रीय विद्यालय, 62 नवोदय विद्यालय खोले गये हैं। जन कल्याण के क्षेत्र में देखें, तो हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देते हुए आयकर की सीमा 5 लाख रुपए तक बढ़ा दी। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रयागराज कुम्भ में सफाई कर्मियों के चरण धोकर उन्हे सम्मानित करने का काम किया, जो इतिहास के पन्नों में लिखा जायेगा।(todayindia)

एक बटन दबाकर चुनें सांसद और प्रधानमंत्री

श्रीमती सुषमा स्वराज ने रीवा लोकसभा प्रत्याशी जर्नादन मिश्रा की कर्मठता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 2700 गांवों का भ्रमण करने का कीर्तिमान रचा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में जिले की आठों सीटें भाजपा को जिताने के लिए रीवा की जनता प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि 6 मई को कमल का बटन दबाएं। इस एक बटन को दबाने से नरेन्द्र मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और जर्नादन मिश्रा आपके सांसद बनेगें।
(todayindia)

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *