• Fri. Nov 22nd, 2024

नौसेना ने मिसाइल विध्वंसक जहाज़ इम्फाल का जलावतरण किया।

भारतीय नौसेना ने कल मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स में स्‍वदेश में निर्मित लक्षित मिसाइल विध्‍वंसक पोत इम्‍फाल का जलावतरण किया। ये पोत दो बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर साथ ले जाने और संचालित करने वाली पोत निर्माण परियोजना का तीसरा पोत है।
भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 15-बी का तीसरा युद्धपोत इम्फाल टारगेट मिसाइलों को विध्वस्त करने में माहिर है और इसे भारत में ही डिजाइन किया और बनाया गया है। इस युद्धपोत का वजन फिलहाल 3033 टन है लेकिन आने वाले दिनों में इस पोत में अत्याधुनिक हथियारों और ताकतवर ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से लैस किया जाएगा। लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17 पूर्णांक चार मीटर है। चार गैस टरबाइन से चलने वाला यह पोत 30 नॉट की गति से आगे बढ़ सकता है। निवेदिता भोरकर, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
=======================
Courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *