(todayindia)समाजपार्टी के नेता और लोकसभा चुनाव में रामपुर से समाजपार्टी के प्रत्याशी आजम खान ने रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा पर परोक्ष रूप से अभद्र टिप्पणी को लेकर आजम खान पर एफआईआर दर्ज की गयी है |(todayindia)
रामपुर के जिला मजिस्ट्रेट आंजनेय कुमार सिंह ने सोमवार को बताया –
आजमखान के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है |
राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज़म खान को नोटिस जारी करने के साथ हे चुनाव आयोग से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है |(todayindia)
इस मामले को लेकर जयाप्रदा ने कहा की ‘यह आदमी क्या कर रहा है ?
क्या उसे चुनाव लड़ने का हक़ है ? में चुनाव आयोग से अपील करती हूँ की उसे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दे वह चुनाव लड़ने योग्य नहीं है |
सुषमा स्वराज का ट्वीट
मुलायम भाई आप समाजवादी पार्टी के पितामह है | आपके सामने रामपुर में द्रोपदी का चीरहरण हो रहा है | आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये |
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर घमासान जारी है। अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान का बचाव किया है।
दरअसल, सोमवार को मुरादाबाद एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने आजम खान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आजम खान का बयान गलत संदर्भ में लिया गया है। उन्होंने कहा कि आजम खान साहब ने कहा था कि कुछ लोग आरएसएस के कपड़े पहने रहते हैं।
अखिलेश ने आगे कहा कि उन्होंने किसी और के बारे में ऐसा कहा था। हम समाजवादी लोग कभी भी किसी भी महिला के प्रति और बेटियों के प्रति किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं, इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया पर भी सवाल उठाए।
पूर्व सांसद मुन्नवर सलीम के अंतिम संस्कार में शामिल होने विदिशा आये आजमखान से मीडिया ने आने का कारन पूछा तो उन्होंने जवाव दिया की आपके वैलिड की मौत में आया था |(todayindia)
==============
Courtesy