• Sun. Apr 13th, 2025 10:41:36 PM

स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए समुचित व्यवस्थाएं करे सरकार मुख्यमंत्री को शिवराज सिंह चौहान ने लिखा पत्र(todayindia)

(todayindia)भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में फैल रहे स्वाइन फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में स्वाइन फ्लू के मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के अनेक शहरों में स्वाइन फ्लू फैला हुआ है। इस वर्ष प्रदेश में अब तक 521 मरीज स्वाइन फ्लू से ग्रसित पाये गए(todayindia)जिसमें से 94 लोगों की मृत्यु के मामले प्रकाश में आए है।

स्वाइन फ्लू मौसम के परिवर्तन के कारण लगभग प्रतिवर्ष फैलता है। सरकार की जवाबदारी होती है कि नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए समय रहते आवश्यक कदम उठा लिए जाए। परंतु विगत तीन महीनों में स्थिति का भयावह हो जाना ही इस बात की पुष्टि करता है कि आपकी सरकार ने स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारी को रोकने के लिए आवश्यक कदम गंभीरता से नहीं उठाए हैं। अस्पतालों में उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। सरकार का स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए आवश्यक उपाय करने में विफल रहा है। श्री चौहान ने नागरिकों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए और स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्तियों के समुचित उपचार के लिए अत्यावश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की।(todayindia)




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *