जम्मू कश्मीर में पिछले 21 दिनों में 18 आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें जैश ए मोहम्मद गुट के 14 आतंकी शामिल हैं। श्रीनगर में आज संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों ने बताया कि जैश के कमांडर मुदस्सिर खान को पिंगलिस त्राल मुठभेड़ में मार दिया गया। पुलवामा आत्मघाती हमले के षडयंत्र में उसकी मुख्य भूमिका थी।
श्री ढिल्लों ने बताया कि खालिद के कोड नाम से जाना जाने वाला पाकिस्तानी मूल का दूसरा आतंकी भी मारा गया है।
इस अवसर पर सीआरपीएफ के महानिरीक्षक जुल्फीकार हसन और कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक एस पी पाणी भी मौजूद थे।
जैश ए मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना में सीआरपीएफ के 40 कर्मी शहीद हो गए थे।
एक सवाल के जवाब में सेना कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में कमालकोट इलाके में आम नागरिकों को निशाना बना रहा है, लेकिन भारतीय सेना इसका कड़ा जवाब दे रही है।
==============
Courtesy