शर्मा ने किया डीफ फेस्टीवल 2019 का शुभारंभ(todayindia)
भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 18, 2019(todayindia)
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज यहाँ डीफ फेस्टीवल-2019 का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने कहा कि मूक-बधिर जन जो भी कार्य करते हैं, उत्कृष्ट दर्जे का होता है। इसलिए वे स्वयं को कभी भी निशक्त न समझें। उन्होंने कहा कि मूक-बधिर जन(todayindia)असाधारण शक्ति और कला-कौशल के धनी होते है। जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार मूक-बधिरों को सशक्त बनाने और उनके बेहतर जीवन-यापन के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
फेस्टीवल में सेमिनार और कार्यशाला के अतिरिक्त सौंदर्य प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, नाटक इत्यादि का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तरप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हैदराबाद, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात और उड़ीसा के मूक-बधिरों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। डीफ फेस्टीवल का आयोजन आर.पी.एम.गो-कार्टिंग रातीबड़ में किया गया।
(todayindia)