(todayindia)मध्यप्रदेश में वन्देमातरम की अनिवार्यता समाप्त के फैसले से उपजा विवाद ४८ घंटे में ही खत्म हो गया | मध्यप्रदेश सरकार ने नया फैसला लेते हुए तय किया है की हर माह की एक तारीख को मंत्रालय के सामने वन्देमातरम (Vandematram)के साथ का गान होता रहेगा ,पर यह आयोजन नए रूप में होगा | वन्देमातरम(Vandematram) के साथ जन-गण-मन के गान की भी व्यवश्था बनाई है |(todayindia)
भोपाल के शौर्य स्मारक से पुलिस बैंड राष्ट्रीय भावना जाग्रत करने वाले गानों की धुन बजाते हुए वल्लभ पहुँचेगा | यहाँ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक क्रम से शामिल होंगे | संभाग और जिला मुख्यालयों में समारोहपूर्वक राष्ट्रगान और राष्ट्र गीत का गायन होगा |
वन्देमातरम का रोक लगने के बाद भाजपा ने इसका विरोध किया था | कमलनाथ सरकार ने इसके नए स्वरुप के आदेश जारी कर विवाद को खत्म करने की कोशिश की है |
पंजाब के गुरदासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन्देमातरम पर मध्यप्रदेश सरकार के रोक के फैसले पर सवाल उठाया था |
एक तारीख को वन्देमातरम का गायन नहीं होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी थी|
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने दावा किया है की कमलनाथ सरकार ने भाजपा के विरोध के दवाव में यह निर्णय लिया है | पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक बार फिर ऐलान किया है की वे ७ जनवरी को १०९ भाजपा विधायकों के साथ मंत्रालय िस्थितः सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में वन्देमातरम का गायन करेंगे | इसके बाद पैदल विधानसभा तक मार्च करेंगे | शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा की हम ७ को वन्देमातरम करेंगे |(todayindia)