भाजपा ने निर्वाचन आयोग से की कांग्रेस की अभद्रता की शिकायत
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राज बब्बर एवं पूर्व मंत्री विलास मुत्तमवार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के माता-पिता के बारे में की गई टिप्पणी की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा और शिकायत सौंपी।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद श्री प्रभात झा ने बताया कि चुनावी हार से बौखलाई कांग्रेस राजनीति के स्तर को इतने नीचे ले आई है। कांग्रेस नेता राजबब्बर द्वारा प्रधानमंत्री जी की मां के बारे में टिप्पणी करना, पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार की प्रधानमंत्री के पिता के बारे में टिप्पणी कांग्रेस नेताओं की राजशाही मनोवृत्ति को उजागर करती है। यह आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत के साथ कांग्रेस नेता राजबब्बर और विलास मुत्तेमवार के बयानों की सीडी भी निर्वाचन आयोग को सौंपकर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।