• Sat. Nov 23rd, 2024

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार(Ananth Kumar) का 59 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से थे पीड़ित, PM ने जताया शोक, झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार (Ananth Kumar) का 59 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह कैंसर से जूझ रहे थे और उन्होंने आज(सोमवार) 1 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली | भाजपा नेता अनंत कुमार साल 1996 से दक्षिणी बेंगलुरु का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते थे | उनके पास दो महत्वपूर्ण मंत्रालय थे और वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कद्दावर मंत्रियों में से एक थे | (Ananth Kumar)
अनंत कुमार(Ananth Kumar) के पार्थिव शरीर को सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा, जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे. उनके निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूरे देश में राष्ट्रध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया है. इसी के मुताबिक राष्ट्रीय शोक भी मनाया जाएगा |
गौरतलब है कि अनंत कुमार(Ananth Kumar) लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. पिछले दिनों उन्हें बेंगलुरु लाया गया था और एक अस्पताल में इलाज चल रहा था.
===============================
Courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *