• Sat. Nov 23rd, 2024

धनतेरस के दिन क्या खरीदे जिससे साल भर सुख,समृद्धि और आनंद बना रहता है |

Dhanteras 2018
इस वर्ष का धनतेरस का पर्व सुख, समृद्धि और आनंद लेकर आ रहा है ..
धनतेरस के दिन घर में कुछ भी नया सामान लाना शुभ माना जाता है. खासकर, सोना-चांदी, बरतन, फर्नीचर और मशीनें | कहा जाता है की धनतेरस के दिन नया सामान खरीदने से घर में साल भर सुख,समृद्धि और आनंद बना रहता है |


धनरतेस के दिन क्षीर सागर के मंथन के दौरान माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर प्रकट हुए थे. इसीलिए इस दिन धन की लक्ष्मी और कुबेर देवता की खास पूजा की जाती है. इसके अलावा धनतेरस धन्‍वंतरि जयंती भी कहा जाता है. इसी के साथ अकाल मृत्यु को टालने के लिए धनतेरस के दिन यमराज की भी पूजा की जाती है | भगवान धन्वंतरि को हिंदू धर्म में देव वैद्य का पद हासिल है। सूर्यास्त के पश्चात अकाल मृत्यु से बचने के लिए घर के मुख्य मुख्य द्वार पर बाहर की ओर 4 बातियों का दीपदान यानि दीप का का दीपदान यानि दीप का प्रज्जवलन करना चाहिए।


धनतेरस की पूजा और सामान खरीदने का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पूजा मुहूर्त: 05 नवंबर 2018 को शाम 06 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 17 मिनट तक.
कुल अवधि: 01 घंटे 57 मिनट





aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *