• Fri. Oct 11th, 2024

IND vs WI 4th ODI:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मुंबई में खेला जा रहा है| मैच में सबसे खास था रोहित शर्मा का वो छक्का जिसको देखकर पत्नी रितिका भी तालियां बजाने पर मजबूर हो गईं | पहले रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. जिसके बाद धवन 38 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद विराट कोहली भी 16 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन रोहित शर्मा डटे रहे और टीम इंडिया को स्कोर को आगे बढ़ा दिया. इसी के साथ उन्होंने शतक जड़ा|


5वें ओवर में रोहित शर्मा अटैंकिंग मोड में खेल रहे थे. केमार रोच की गेंद पर उन्होंने लेग पर शानदार छक्का जड़ा. जो 99 मीटर का था. इतना लंबा छक्का अब तक इस सीरीज में किसी खिलाड़ी ने नहीं छड़ा था. 99 मीटर का छक्का जड़कर उन्होंने ये कारनामा कर दिखाया. इस छक्के को देखकर पत्नी रितिका भी तालियां बजाने लगीं.


रोहित शर्मा ने चौथे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने हजार रन पूरे कर लिए हैं. ये कारनामा उन्होंने 24 इनिंग खेलते हुए किया.
==================================
Courtesy






aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *