• Thu. Nov 21st, 2024

Sun, 28 Oct 2018
अगले साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुख्य अतिथि के तौर पर भारत नहीं आएंगे।

सूत्रों की मानें तो 26 जनवरी से कुछ दिन पहले या उसके ठीक बाद अमेरिका में कुछ राजनीतिक कार्यक्रम और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक महत्वपूर्ण संबोधन है। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इसी कारण राष्ट्रपति ट्रंप भारत नहीं जा सकते हैं।

बता दें कि भारत ने अमेरिका को यह न्योता अप्रैल महीने में भेजा था। हालांकि पहले माना जा रहा था कि ट्रंप भारत के न्योते को स्वीकार कर लेंगे। इससे पहले वर्ष 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बने थे।

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने हाल ही में इस संबंध में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को एक पत्र सौंपा है, जिसमें ट्रंप ने भारत आने में असमर्थता जताई है।
=================================
Courtesy





aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *