हबीविया और सरदार पटेल स्कूल में हुआ रक्षाबंधन महोत्सव
भोपाल : रविवार, सितम्बर 2, 2018
सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग आज वार्ड 36 में स्थित हबीविया स्कूल और वार्ड 79 में स्थित सरदार पटेल स्कूल में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में पहुंचे। महोत्सव में हजारों बहनों ने श्री सारंग को उत्साहपूर्वक राखी बाँधी। रक्षाबंधन महोत्सव में दोनों स्थानों पर अपार जन-समूह उपस्थित था।
समारोह में छोटी बहनों से लेकर बुजुर्ग माता-बहनों ने भी स्वयं कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया और श्री
सारंग को राखी बांधी। बुजुर्ग बहनों ने रक्षा-सूत्र बांधकर मंत्री श्री सारंग के सिर पर हाथ रख आशीष दिया। महोत्सव में श्री सारंग की धर्मपत्नी श्रीमती रूमा सारंग भी सम्मिलित हुई। महोत्सव स्थल हबीविया स्कूल और सरदार पटेल स्कूल परिसर में महिलाओं के लिए मेंहदी कार्नर और बच्चों के लिए झूले लगाये गये थे, जिनका बच्चों और महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया।
श्री सारंग ने समारोह में कहा कि नरेला क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में हर वर्ष बहनें उन्हें रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधती हैं। उन्हें गर्व है कि उनकी हजारों बहनें हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों से उनका रिश्ता परिवार का रिश्ता है। महोत्सव में स्थानीय पार्षद श्री मनोज चैबे, श्रीमती प्रीति जैन, श्री बबलेश राजपूत, श्री बद्री तिवारी, श्री डी.के. सक्सेना, श्री अशोक वाणी, श्री
राधाकृष्ण नायक, श्रीमती सुनीता सुडेले, श्री प्रदीप शेखावत, श्री अतुल शर्मा, श्रीमती मालती राय, श्रीमती गायत्री चैरसिया, श्री राजू राय, श्री सुनील बाजपेयी, श्री किशोर दुबे, श्री गुलाब सिंह यादव, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री विजय सिंह, श्री नीरज पचैरी, श्री राजू राय, सहित अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।