भोपाल १४/०८/२०१८
बुजुर्ग माँ को सताने वाले और घर से बेदखल करने वाले सीए और DGM भेल, बेटो को अब महीने में एक दिन वृद्धाश्रम में रहकर बुजुर्गो की सेवा करनी होगी | इसके प्रमाण भी कोर्ट में जमा करवाना होंगे | ऐसा उन्हें ६ माह तक करना होगा | तीनो बेटो को हर माह की ५ तारीख को ५-५ हजार रूपये माँ के खाते में जमा करने होंगे | बेटो को हर महीने में २ दिन परिवार के सहित माँ के साथ गुजरना होंगे | SDM का कहना है की भरण पोषण अधिनियम की
धारा-२४ के तहत आदेश जारी किया गया है | यदि इसका पालन नहीं किया गया तो बेटो को तीन महीने जेल में रहना होगा और ५ हजार का जुरमाना भी देना होगा | SDM गोविंदपुरा भोपाल मुकुल गुप्ता की कोर्ट से दिए गए इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागु कर दिया गया है | बेटो ने बेघर कर छीन लिए थे माँ के गहने एटीएम और मोबाइल इसलिए सोनागिरि निवासी श्यामा देवांगन ने SDM कोर्ट में प्रकरण दर्ज कराया था | हालाँकि माँ बेटो को माफ कर चुकी हे पर कोर्ट बेटो को गलती का अहसास करा रही है |