जनआशीर्वाद यात्रा में भारी जनसैलाब, बेटियों की संख्या सबसे ज्यादा
सतना। मैहर में मां शारदा की पूजा अर्चना और संत रविदास जी को प्रणाम करने के बाद प्रारंभ हुई जनआशीर्वाद यात्रा में अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ रहा है। सतना जिले में दृश्य ऐसा बना हुआ है जैसे आज आशीर्वाद देने के लिए जनता में होड़ लग गयी हो। बच्चे, बूढे़, जवान, बेटियां जिसे देखो वही अपने अपने तरीके से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी का अभिवादन करने में लगा रहा। खास बात यह है कि सड़क के दोनों ओर बेटियों की संख्या भारी मात्रा में देखी गयी। मुख्यमंत्री ने भी अभिवादन स्वीकारने और जहां जो विषय आया उसे त्वरित गति से समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
श्री शिवराजसिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा मैहर, अमरपाटन, रामपुर बघेलान और सतना आदि विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में शिवराजसिंह जी ने एक एक जनसभा को संबोधित किया और कई रथसभाओं को भी संबोधित किया। मार्ग में अनेक स्थानों पर भारी भीड़ के उमड़ने के कारण यात्रा को निर्धारित समय से विलंब से चलना पड़ा, क्योंकि रथसभाओं की पूर्व नियोजित संख्या में अप्रत्याशित तरीके से वृद्धि हो गयी। जहां कुछ सैकड़ा लोगों को अनुमान लगाया जा रहा था, वहां हजारों लोग सड़क के दोनों ओर इकठ्ठे थे। इसलिए मुख्यमंत्री जी को उन सभी को संबोधित भी करना पडा।
अमरपाटन के रास्ते में ग्राम मारवाड़ में शिवराजसिंह जी ने वहां के नागरिकों से कहा पिछली बार आपसे जो चूक हुई है उसे अब मत करना। अगर यह चूक नहीं हुई होती तो आपके क्षेत्र में सड़क, स्कूल जैसी कोई समस्या नहीं रहती। आपके विधायक ने एक भी बार सरकार को न स्कूल का विषय बताया और न सड़क का। यदि वे चिंता करते तो आज यहां के नागरिकों के पास मांग करने के लिए कुछ नहीं होता। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नागरिकों की मांग पर मारवाड़ गांव में हाईस्कूल बनाने की घोषणा सभा में ही कर दी। इस घोषणा का गांव के नागरिकों ने जोरदार नारेबाजी के साथ स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि अभी तक मारवाड स्कूल में हाईस्कूल नहीं था। इसी स्कूल की मांग के लिए स्थानीय लोग मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। ग्राम देवरी में भी मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से पिछली बार की गलतियां नहीं दोहराने की अपील की।
जनआशीर्वाद यात्रा के रास्ते में भारी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति और उनके हाथों में मामाजी लिखी हुई तख्तियां देखकर मुख्यमंत्री भावुक हुए बिना नहीं रह सके। तमाम छात्राओं ने उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा फीस भरे जाने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का अपने तरीके से आभार व्यक्त किया।