• Thu. May 22nd, 2025 11:31:11 AM

देश में उपलब्‍ध है पर्याप्‍त खाद्यान्न भंडारः शिवराज सिंह चौहान

देश में उपलब्‍ध है पर्याप्‍त खाद्यान्न भंडारः शिवराज सिंह चौहान
shivrajsinghchouhanदेश में उपलब्‍ध है पर्याप्‍त खाद्यान्न भंडारः शिवराज सिंह चौहान
कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में पर्याप्‍त खाद्यान्न भंडार उपलब्‍ध है। श्री चौहान ने नागरिकों से किसी भी आपात स्थिति में शांत रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और आगामी फसलों के लिए भी अनुकूल परिस्थितियाँ हैं।

नई दिल्ली में आज कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर और पंजाब से चर्चा करके स्थिति के अनुसार बीज और रोपण सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

इस बीच, उपभोक्ता कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के व्यापार में शामिल व्यापारियों, थोक और खुदरा विक्रेताओं तथा व्यावसायिक संस्थाओं को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि जमाखोरी या भंडारण में लिप्त किसी भी व्यक्ति पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा चलाया जाएगा।
==========================================Courtesy========================
देश में उपलब्‍ध है पर्याप्‍त खाद्यान्न भंडारः शिवराज सिंह चौहान
shivrajsinghchouhan

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *