• Thu. May 1st, 2025

(madhyapradeshnews) सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण

(madhyapradeshnews) सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण
madhyapradeshnews,vishvassarang,bhopalnews,bhopal,aishbaghbhopal,bhopalsamacharनिर्माण कार्य में देरी पर जताई नाराजगी : 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश
ऐशबाग आरओबी से क्षेत्र की संपूर्ण यातायात व्यवस्था में आयेगा सकारात्मक परिवर्तन : मंत्री श्री सारंग

सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शनिवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत ऐशबाग रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सारंग ने निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, जिससे जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

15 जून तक कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि ऐशबाग आरओबी का लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 15 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि क्षेत्र में यातायात के बढ़ते दबाव से ट्रैफिक की बड़ी समस्या थी, वहीं अब ऐशबाग स्टेडियम के सामने आरओबी के निर्माण से महामाई बाग, पुष्पा नगर सहित स्टेशन क्षेत्र से जो लोग नये भोपाल की ओर जाते थे, उनके लिये यह बहुत बड़ी सौगात होगी।

डैडलाइन में नहीं किया जायेगा परिवर्तन

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिये 10-10 फ्लाईओवर की शुरूआत की गई है। यही कारण है कि नरेला विधानसभा को “फ्लाईओवर विधानसभा” के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐशबाग स्टेडियम के सामने का फ्लाईओवर संपूर्ण क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा, जिससे नागरिकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। हमने यह सुनिश्चित किया है कि अब डैडलाइन को नहीं बढ़ाया जायेगा।

ऐशबाग स्टेडियम के समीप पार्किंग का किया जायेगा निर्माण

मंत्री श्री सारंग ने आरओबी के निरीक्षण के दौरान ऐशबाग स्टेडियम के समीप पार्किंग निर्माण हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम को रेनोवेट करने के साथ ही स्टेडियम कार्यालय के समक्ष स्थित पॉवर हाउस को दूसरी ओर शिफ्ट कर यहां व्यवस्थित पार्किंग स्थल बनाया जाये। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (सेतु), जिला प्रशासन, यातायात व नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
======================================================
(madhyapradeshnews) सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने किया ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण
madhyapradeshnews,vishvassarang,bhopalnews,bhopal,aishbaghbhopal,bhopalsamachar

 

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *