• Thu. Mar 6th, 2025

अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान पर भड़के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले ‘यूपी भेज दो हम इलाज कर देंगे’
yogiadityanath,upcm,uttarpradesh,abuajmi,auragjeb,samajwadipartyअबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान पर भड़के योगी, बोले ‘यूपी भेज दो हम इलाज कर देंगे’ | उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज़मी के बयान की आलोचना करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी अब डॉ. लोहिया के विचारो से भटक चुकी है और उसने औरंगजेब को अपना आदर्श बना लिया है | योगी आदित्यनाथ ने कहा की ऐसे लोगो को उत्तरप्रदेश भेज दिया जाना चाहिए , जहा उनका उचित उपचार किया जायेगा |
सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है. औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा. उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे. क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?
औरंगजेब पर दिए बयान पर सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने निलंबित कर दिया गया | उनके विधानसभा परिसर में आने पर भी पाबन्दी होगी | अबू आजमी ने औरंगजेब को महान प्रशासक बताया था | इस पर काफी विवाद हुआ था | शिंदे सेना,शिवसेना(यूबीटी) व जदयू ने भी अबू आज़मी की आलोचना की है |
================================Courtesy================================
अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान पर भड़के उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बोले ‘यूपी भेज दो हम इलाज कर देंगे’
yogiadityanath,upcm,uttarpradesh,abuajmi,auragjeb,samajwadiparty

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *