प्रधानमंत्री मोदी ने छतरपुर के गढ़ा गाँव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी
bageshwardham,bageshwardhamsarkar,narendramodi,dheerendrashastri,bageshwardhamcancerhospital,chatarpurसमाज के हर वर्ग के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम – प्रधानमंत्री श्री मोदी
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि लोगों को किफ़ायती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।लोगों को इलाज के ख़र्चे से निजात दिलाना हमारी ज़िम्मेदारी है। यह बात प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छतरपुर ज़िले के गढ़ा में श्री बागेश्वर धाम के मेडिकल साइंस एन्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट की आधारशिला कार्यक्रम में कही।
भूमिपूजन कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो लोकसभा सांसद श्री वी.डी. शर्मा, पूज्य श्री रामभद्राचार्य, पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम पं. श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, राष्ट्रीय कथा व्यास साध्वी ऋतम्भरा दीदी, राष्ट्रीय संत महंत श्री बालक योगेश्वर दास जी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संबोधन की शुरुआत मतंगेश्वर महादेव, बागेश्वर धाम और जटाशंकर धाम की जय कर की। उन्होंने बुंदेलखंडी बोली में लोगों को मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़ के राम राम कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 60 दिनों में दूसरी बार वीरों की इस धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। बागेश्वर धाम आस्था का केंद्र तो है ही अब वह आरोग्य का केंद्र भी बनने जा रहा है। श्री बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के प्रयासों से यहाँ कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। वह इस पुनीत कार्य के लिए पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूँ। बुंदेलखंड के लोगों को इसके लिए बहुत बहुत बधाई।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि कैंसर की बीमारी से ग्रसित लोगों को दिल्ली या मुंबई जैसे महानगरों में जाने की ज़रूरत नहीं होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कैंसर के कारणों, निदान और उपचार के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। हमारे सामने ऐसे कई मामले आते हैं, जहां या तो रोगी और परिवार के लोगों की अधूरी जानकारी के कारण या फिर आर्थिक तंगी के कारण बीमारी के निदान और उपचार में देरी हो जाती है। कैंसर के मामले में यह घातक साबित हो सकता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 30 वर्ष एवं उससे अधिक की आयु के युवाओं से अपना स्वास्थ्य की जाँच करने का आव्हान किया और कहा कि ज़रा भी शंका हो तो स्वास्थ्य संस्थान जाकर अवश्य जाँच कराए। इस बीमारी का मुख्य कारण बीड़ी, सिगरेट,गुटखा,पान मसाले का सेवन है। इन घातक नशों से आपको और अन्य को दूर रखना होगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैं यह आशा करता हूँ कि अगर आप यह सारी सावधानियां रखेंगे तो आपको या आपके परिवार के सदस्य को इस अस्पताल आने की ज़रूरत नहीं होगी और बागेश्वर जन सेवा समिति पर भी अधिक वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले देश में ग़रीब जितना बीमारी से डरता था उससे अधिक डर उसे उस बीमारी के इलाज में होने वाले ख़र्च से लगता था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान सरकार ने स्वास्थ्य सेवा की ज़रूरतों को पूरा किया है और लोगों को इलाज के लिए लगने वाले पैसे की चिंता से मुक्त रखने का भी बीड़ा उठाया है।अगर सही समय पर बीमारी का पता चल जाए तो उसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है। परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने पर जो परेशानी होती है उसकी समझ उन्हें है। निःशुल्क उपचार प्रदान करने की प्रतिबद्धता को बताते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के ज़रिए अब गरीब परिवारों को इलाज के खर्चे की फ़िक्र को समाप्त किया है। उनका आर्थिक बोझ कम करने में यह योजना मददगार साबित हुई है। अब 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना ज़रूरी है। कार्ड बनाने के लिए कोई पैसे मांगे तो मुझे चिट्ठी भेजकर बताएं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पीएम जन औषधि केंद्रों की शुरुआत का जिक्र भी किया, जहां 80 प्रतिशत छूट पर दवाएं उपलब्ध हैं। इस वर्ष के बजट में कैंसर की दवाओं को सस्ता किया गया है। सरकार अगले तीन साल में हर ज़िले में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है। किडनी की बीमारी से लड़ने के लिए भारत के 700 से अधिक ज़िलों में पंद्रह सौ से अधिक डायलिसिस सेंटर खोले गए हैं जहाँ निःशुल्क सुविधा दी जा रही है। सरकार द्वारा दी जाने वाली इन योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी आपको होनी चाहिए। आपका यह फर्ज है कि इसकी जानकारी आप अपने परिचितों को भी प्रदान करें। इससे आपको पुण्य मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मोदी सेवक बनकर आपकी सेवा में जुटा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाकुंभ की चारों तरफ चर्चाएं हो रही हैं जिसमें आज तक करोड़ों लोगों द्वारा आस्था की डुबकी लगाई गई उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ महाकुंभ में नहीं बल्कि एकता का महाकुंभ है जिसमें सेवा भाव संकल्प प्रदर्शित होता है उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में दो चीज प्रमुख रूप से देखी गई जिसमें कि हमारे स्वच्छता कर्मीयों के द्वारा 24 घंटे पूरे प्रयागराज कुंभ स्थल को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने में अपना सहयोग दिया। उनके कार्यों को नमन करता हूं और बधाई देता हूं। इसी प्रकार पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने पूरे मनोयोग एवं संकल्प के साथ सुरक्षा प्रदान की। उन्होंने कहा कि हमारे सभी सुरक्षाकर्मियों ने पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया मैं उनकी सराहना करता हूं और उनको बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यहां लगाए गए नेत्र शिविर की भी चर्चा की और बताया कि शिविर में 2 लाख से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई जिसमें से डेढ़ लाख व्यक्तियों को निशुल्क दवाई एवं चश्मा प्रदान किए गए एवं 16000 व्यक्तियों की निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराए गए।
पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर साबित करने की कोशिश करते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले यह लोग सदियों से किसी न किसी रूप में देश में हमारे बीच मौजूद हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए लोग हमारे मठों, मंदिरों, संस्कृति संतों और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। यह लोग हमारे पर्व परंपराओं और प्रथाओं को गाली देने का काम करते हैं। जो धर्म जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है उसे पर कीचड़ उछलने की हिम्मत करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरुक करते आ रहे हैं। बागेश्वर धाम में अब भोजन, भजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।
बुंदेलखंड समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो इसके लिए ज़रूरी है कि क्षेत्र की माताएँ बहने भी सशक्त हो। इसके लिए ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना महिला आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। स्वामित्व योजना के तहत लोगों को उनके घरों के लिए कानूनी दस्तावेज़ मिल चुके हैं। कानूनी दस्तावेज़ मिलने के बाद लाखों लोगों ने अपनी संपत्ति के आधार पर बैंकों से लोन लिया और स्वयं को रोज़गार से जोड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में यह काम बहुत बेहतर तरीक़े से किया गया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि श्री बागेश्वर जन सेवा समिति के द्वारा लोगों की भलाई की दिशा में एक और सराहनीय कार्य किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के अवसर पर यहाँ पे 251 सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी नवविवाहित दंपत्तियों को सुखी जीवन की अग्रिम बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी आऊंगा और कैंसर अस्पताल के उद्घाटन में भी आऊंगा। यह वादा आपके बीच में करके जा रहा हूं। आखिर में पीएम मोदी ने बुंदेलखंड के लोगों और धीरेन्द्र शास्त्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
*मंदिर में कैंसर अस्पताल पूरे देश में नई मिसाल बनेगा: मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव*
बागेश्वर धाम मंदिर में कैंसर अस्पताल पूरे देश में एक नई मिसाल बनेगा जिसमें गरीब पीड़ित व्यक्तियों को निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। उक्त विचार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बागेश्वर धाम में 218 करोड रुपए की लागत से 25 एकड़ में बनने वाले 100 बिस्तरीय कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन उत्साह, उमंग एवं आशीर्वाद का दिन है। हमारे सभी देवता भी आशीर्वाद दे रहे हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम मंदिर में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करने आए हैं। मध्यप्रदेश के लिए बड़ा सौभाग्य का दिन है कि जब हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी इतने कम समय में दूसरी बार छतरपुर जिले में आए। करोड़ों रुपए की सौगात केन बेतवा परियोजना के भूमि पूजन के रूप में दी और आज कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि छतरपुर जिला बागेश्वर धाम एवं छत्रसाल की नगरी है। उनकी हम जयकार करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा का पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके माध्यम से मध्यप्रदेश भी विकसित प्रदेश की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मध्यप्रदेश के लिए हमेशा आशीर्वाद रहता है और इसीलिए लगातार मध्यप्रदेश में विकास के कार्य हो रहे हैं। 24 एवं 25 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश की बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। मध्यप्रदेश के लिए जीआईएस से नय अध्याय की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मानव सेवा के संकल्प को सरकार साथ है।
*विश्वामित्र का भारत होगा विश्व मित्र की भूमिका में: पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री*
*प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की मां के नाम कैंसर हॉस्पिटल के वार्ड का नाम रखा जाएगा*
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से बड़ी संख्या में अंचल के लोगों को आसानी से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। पहली बार मंदिर में अस्पताल की अवधारणा को साकार करने के साथ ही कैंसर हॉस्पिटल को भविष्य में मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। बागेश्वर धाम में दवा, ज्ञान और विज्ञान का समन्वय होगा। कार्यक्रम के पहले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पं. धीरेन्द्र शास्त्री की माता से भी आत्मीय भेंट की। दोनों के बीच हुए संवाद से वह भावुक हुए। उनके मन में भी यह विचार आया कि 100 बिस्तर के कैंसर हॉस्पिटल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की माताजी के नाम पर किया जाए। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम में देश के विकास और उन्नति के लिए प्रधानमंत्री के विजन की सराहना करते हुए स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का बुंदेलखंड की धरा पर पिछले 60 दिवस में दूसरी बार आगमन हुआ है। यह बुंदेलखंडवासियों के लिए गर्व की बात है।
पं. श्री धीरेन्द्र शास्त्री ने पीएम श्री मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। गाय, गंगा और गरीब कल्याण के संकल्प के साथ श्री मोदी सेवा भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। धार्मिक पर्यटन के विस्तार के लिए भी सार्थक प्रयास किया जा रहा है। अयोध्या में श्री रामलला सरकार को भव्य स्वरूप में पुनः विराजमान किया गया है। श्री मोदी ने समाज के अंतिम और जरूरतमंद व्यक्ति के कल्याण की चिंता के साथ सरहद की रक्षा करने वाले जवान और खेत में काम करने वाले किसान की भी चिंता की है। उन्होंने कहा कि विश्वामित्र का भारत अब विश्व मित्र की भूमिका में है। पी.एम. श्री मोदी के नेतृत्व में देश की दशा और दिशा बदलने के साथ ही भारत ने चाँद पर तिरंगा फहराया है। कैंसर हॉस्पिटल की सौगात बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा उपहार है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की प्रधानमंत्री के आगमन से अद्भुत और अकल्पनीय पल आया है। वीरों, हीरों, संत और महंत की भूमि बुंदेलखंड को निश्चित ही हॉस्पिटल की सौगात से लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री के आगमन पर श्री शास्त्री द्वारा स्वागत किया गया।
*संस्थान के बारे में जानकारी*
लगभग 218 करोड़ रुपये की लागत से 25 एकड़ भूमि में होगा अस्पताल निर्माण। यह अस्पताल बुंदेलखंड क्षेत्र के ग़रीब असहाय और निर्धन कैंसर रोगियों के लिए एक बड़ा सहारा बनेगा। अस्पताल के पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से ग़रीब कैंसर रोगियों को नि शुल्क इलाज किया जाएगा। अस्पताल का निर्माण क़रीब तीन वर्षों के भीतर पूरा होगा जिसके निर्माण कार्य की ज़िम्मेदारी मेसर्स माँ कंस्ट्रक्शन को दी गई है। अस्पताल में फूड कोर्ट, प्रदर्शनी परिसर, दुकानें, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं भी होंगी। पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।
कार्यक्रम में पूज्य श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री द्वारा प्रधानमंत्री श्री मोदी को हनुमत यंत्र,श्री बालाजी का विग्रह, सनातन धर्म की पुस्तक और बागेश्वर धाम परिचय पुस्तिका भेंट स्वरूप प्रदान की गई। स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा स्वयं रचित साहित्य और अंग वस्त्र भी आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री बागेश्वर धाम साइंस एंड मेडिकल इंस्टीट्यूट से संबंधित लघु फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
==================================================================
प्रधानमंत्री मोदी ने छतरपुर के गढ़ा गाँव में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी
bageshwardham,bageshwardhamsarkar,narendramodi,dheerendrashastri,bageshwardhamcancerhospital