• Wed. Feb 19th, 2025

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हुई भगदड़ की उच्‍च-स्‍तरीय जांँच शुरू

नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हुई भगदड़ की उच्‍च-स्‍तरीय जांँच शुरू
stampede,newdelhirailwaystationनई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हुई भगदड़ की उच्‍च-स्‍तरीय जांँच शुरू
नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हुई भगदड़ की उच्‍च-स्‍तरीय जांँच शुरू हो गई है। उत्तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्‍याय ने बताया कि इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हुई है और 13 लोग घायल हैं।

श्री उपाध्याय ने कहा कि घटना की जांच के लिए उच्‍चस्‍तरीय समिति गठित की गई है। उन्होंने कहा कि हादसे के शिकार पीड़ितों के लिए रेल मंत्रालय ने मुआवजे की घोषणा की है, जिसके अनुसार मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को ढाई-ढाई लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रूपये का मुआवजा दिया गया।

घायलों को नई दिल्‍ली के लोक नारायण जयप्रकाश अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अस्‍पताल के हेल्‍पलाइन नम्‍बर हैं- 9873 – ‍6170 – 28 और 011-2350- 1207
================================Courtesy==========================
नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर हुई भगदड़ की उच्‍च-स्‍तरीय जांँच शुरू
stampede,newdelhirailwaystation

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *