• Mon. Jan 13th, 2025

स्वामी विवेकानंद जयंती पर मंत्री सारंग ने किया नमन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर मंत्री सारंग ने किया नमन
swamivivekanadस्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लें युवा- मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग

सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। नरेला विधानसभा क्षेत्र के स्वामी विवेकानंद विचार वीथिका पार्क और वार्ड 58, गौतम नगर खेल मैदान में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर मंत्री श्री सारंग ने उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर उन्होंने युवाओं राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए युवाओं से स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। मंत्री श्री सारंग ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और कार्यों से न केवल भारत को नई दिशा दी, बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति और युवा शक्ति का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद के विचार सदैव प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि आत्मविश्वास, धैर्य और कड़ी मेहनत से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री सारंग ने युवाओं को शिक्षा, खेल और समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा, समाजसेवी, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने स्वामी विवेकानंद के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
==========================================
स्वामी विवेकानंद जयंती पर मंत्री सारंग ने किया नमन
swamivivekanad

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *