बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया
rogerbinney,cricket,bcci,bccipresidentबीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है। वे जय शाह का स्थान लेंगे जिन्होंने एक दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नये अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है। असम के श्री सैकिया प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। वे फिलहाल भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त सचिव हैं। श्री बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करते हुए श्री सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है ताकि नियमों और प्रावधानों के अनुसार स्थाई सचिव की नियुक्ति तक काम-काज के लिए प्रबंध किया जा सके। समझा जा रहा है कि श्री सैकिया अगले वर्ष सितंबर तक इस भूमिका में रहेंगे जब तक कि स्थाई सचिव की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।
==================================Courtesy===============
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया
rogerbinney,cricket,bcci,bccipresident