सरकार की अगले तीन वर्ष में दो लाख बीमा सखियों की नियुक्ति की योजना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन
nirmalasitaraman,financeminister,bimasakhi,employement,rozgarसरकार की अगले तीन वर्ष में दो लाख बीमा सखियों की नियुक्ति की योजना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि सरकार की योजना अगले तीन वर्षों में दो लाख बीमा सखी या बीमा एजेंटों की नियुक्ति करने की है। पानीपत में बीमा सखी योजना के शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष 25 हजार बीमा सखियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक महिला बीमा एजेंट स्वयंसेवी को पहले वर्ष में प्रतिमाह सात हजार रुपये, दूसरे वर्ष में प्रतिमाह 6 हजार रुपये और तीसरे वर्ष में प्रतिमाह पांच हजार रुपये दिये जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल हरियाणा के पानीपत में एक समारोह में महत्वाकांक्षी बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया। भारतीय जीवन बीमा निगम की इस पहल का उद्देश्य दसवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी कर चुकी 18 से 70 वर्ष तक की महिलाओं को सशक्त बनाना है। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से कई योजनाएं लागू कर रही है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस वर्ष के बजट में देश में महिलाओं से संबंधित योजनाओं के लिए तीन लाख 30 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
==================================Courtesy===================
सरकार की अगले तीन वर्ष में दो लाख बीमा सखियों की नियुक्ति की योजना: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन
nirmalasitaraman,financeminister,bimasakhi,employement,rozgar