विदेश से राष्ट्रीय हित पर संदिग्ध हमले किए जा रहे हैं- सुधांशु त्रिवेदी
sudhanshutrivediविदेश से राष्ट्रीय हित पर संदिग्ध हमले किए जा रहे हैं- सुधांशु त्रिवेदी
राज्यसभा में भी फ्रांसीसी पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट का मुद्दा उठाया गया। शून्य काल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने मुद्दे को उठाते हुए आरोप लगाया कि विदेश से राष्ट्रीय हित पर संदिग्ध हमले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में जब कभी संसद का सत्र शुरू होता है इस प्रकार की रिपोर्टें आनी शुरू हो जाती हैं।
श्री त्रिवेदी जब यह मुद्दा उठा रहे थे सभापति जगदीप धनखड ने यह कहते हुए कि यह गंभीर मुद्दा है, उन्हें निर्धारित समय से अधिक बोलने की अनुमति दे दी जिसका विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। सभापति ने विपक्षी सदस्यों को आश्वासन दिया कि उन्हें भी बोलने की अनुमति दी जाएगी। इस मुद्दे पर शोर-शराबे को देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा की कार्यवाही अभी जारी है।
===================================Courtesy====================
विदेश से राष्ट्रीय हित पर संदिग्ध हमले किए जा रहे हैं- सुधांशु त्रिवेदी
sudhanshutrivedi