• Fri. Dec 13th, 2024

जसप्रीत बुमराह आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पर

जसप्रीत बुमराह आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पर
jaspreetbumraha,ICCranking,cricketजसप्रीत बुमराह आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पर
जसप्रीत बुमराह आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्‍लेबाजी रेंकिंग में यशस्‍वी जायस्‍वाल दो स्‍थान के फायदे के साथ दूसरे और विराट कोहली नौ स्‍थान की छलांग लगाकर 13वें स्‍थान पहुंच गए हैं।

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा और एक कैलेंडर वर्ष में दूसरी बार टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे। उन्‍होंने पर्थ में शानदार प्रदर्शन कर कुल आठ विकेट लिये और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गये। पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पूर्व बुमराह रैंकिंग में रबाडा और जोश हेजलवुड के बाद तीसरे स्थान पर थे।

इस मैच में दमदार प्रदर्शन का पूरा फायदा बुमराह को मिला। पर्थ में 295 रनों की जीत में अहम योगदान देने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी रैंकिंग में दो स्‍थान की छलांग लगाई है। 161 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी बल्‍लेबाजी रेंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

उनसे आगे फिलहाल इंग्लैंड के जो रूट हैं। वहीं पर्थ के दूसरे शतकवीर विराट कोहली को भी नौ स्थान का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर आ गए हैं। कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनका 30वां टेस्‍ट शतक है।
============================================Courtesy=================
जसप्रीत बुमराह आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष पर
jaspreetbumraha,ICCranking,cricket

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *