• Mon. Sep 23rd, 2024

भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को २८0 रन से हराया |

भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को २८0 रन से हराया |
ravichandranashvin,cricket,testmatch,chennaitest,BHAvsBANभारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को २८0 रन से हराया |यह भारत की अपने टेस्ट इतिहास में ५८० मुकाबले १७९वीं जीत है | यह पहला मौका है जब भारत की टेस्ट मैच में हार से ज्यादा जीत हो गयी | भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला पांचवा देश बन गया | टीम इंडिया ने १७८ टेस्ट हारे और २२२ ड्रा खेले है | भारत सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने की सूचि में संयुक्त चौथे नंबर पर पहुंच गया है | शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया (४१४) दुसरे नंबर पर इंग्लैंड (३९७) और चौथे स्थान पर बेस्टइंडीज़ (१८३) है | भारत सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने की सूचि में संयुक्त चौथे नंबर पर पहुंच गया है |

चेन्नई टेस्ट में भारत द्वारा मिले ५१५ रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम चौथे दिन ही २३४ रन पर आलआउट हो गयी | रविवार को बांग्लादेशी की टीम ने तीसरे दिन के स्कोर १५८/४ से आगे खेलना शुरू किया | चौथे दिन बांग्लादेश की टीम ने ७६ रन जोड़कर ६ विकेट गवां दिए और उसकी दूसरी पारी २३४ रन पर आलआउट हो गयी | दूसरी पारी में अश्विन ने ६ , जडेजा ने ३ और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया |

जीत के हीरो रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम की जीत के हीरो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन रहे ,जिन्होए पहली पारी में ११३ रन की शानदार पारी खेलकर शतक लगाया | इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में सर्वाधिक ६ विकेट लिए |
अश्विन प्लेयर ऑफ़ थे मैच रहे उन्होंने ११३ रन बनाये और ६/८८ विकेट लिए |  अश्विन एक पारी में ५ या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाडी बने | यह रेकार्ड वीनू मांकड़ के नाम था |

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की घोषणा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। एक विज्ञप्ति में चयन समिति ने पुष्टि की है कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। भारत ने पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, और यश दयाल शामिल हैं। =============================Courtesy==========================
भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को २८0 रन से हराया |
ravichandranashvin,cricket,testmatch,chennaitest,BHAvsBAN

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *