• Fri. Sep 20th, 2024

तिरुपति के प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी वाले घी और फिश आयल का इस्तेमाल |

तिरुपति के प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी वाले घी और फिश आयल का इस्तेमाल |
tirupatimandir,tirupati,pashucharbi,tirupatiladdu,fishoilintirupatiladduआंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी और मछली का तेल मिला हुआ है |
एक प्रयोगशाला की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है | आँध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक दिन पहले बताया था की तिरुपति िस्थितः तिरुमाला मंदिर में मिलने वाले लड्डुओं के प्रसाद में एनिमल फेट के अंश मिले है | जिस घी को शुद्ध देसी घी बताकर लड्डुओं में मिलाया जा रहा था ,उसमे फिश आयल और एनिमल फैट है | जिस कम्पनी से घी लिया जा रहा था , उससे करार ख़तम कर ब्लैक लिस्ट कर रहे है | मामले की जांच विजिलेंस को सौंप दी गयी है | चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी पर श्रद्धालुओं की आस्था और तिरुमला मंदिर की पवित्रता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है |
=====================================Courtesy================
तिरुपति के प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी वाले घी और फिश आयल का इस्तेमाल |
tirupatimandir,tirupati,pashucharbi,tirupatiladdu,fishoilintirupatiladdu

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *