• Thu. May 1st, 2025

वरिष्ठ नेत्री के प्रति अभद्र, अश्लील टिप्पणी गंभीर अपराध विधायक दिनेश राय का आचरण निदंनीय: मालवीय

23/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री राजो मालवीय ने कहा कि सिवनी के विधायक दिनेश राय ने भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और जिला अध्यक्ष श्रीमती नीता पटैरिया के विरूद्ध जिस तरह अश्लील, असंयत और मर्यादा विहीन टिप्पणी की है वह महिला अस्मिता का अपमान और संज्ञेय अपराध है। इस मामले में राज्य सरकार को कड़ी कार्यवाही कर उन्हें नसीहत देना चाहिए। प्रदेश में विधायिका की गरिमापूर्ण परंपराओं का उल्लंघन करते हुए दिनेश राय ने नारी जाति का अपमान किया है जो निंदनीय और गंभीर अपराध है।
उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नेत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और वर्तमान पार्टी जिला अध्यक्ष श्रीमती नीता पटैरिया का सम्मान आहत हुआ है और बेहूदी टिप्पणी से मानव गरिमा को चोट पहंुची है। इसका मानव अधिकार आयोग को भी सुमोटो संज्ञान लेकर कार्यवाही करना चाहिए।
श्री राजो मालवीय ने सिवनी के विधायक के कथित निंदनीय व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *