अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिल्ली उच्च न्यायालय में होगी सुनवाई
arvindkejriwal
दिल्ली उच्च न्यायालय में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई होगी जिसमें उन्होंने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। मामले की सुनवाई आज न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी। केजरीवाल ने अपनी याचिका में कहा कि सीबीआई ने उनके गिरफ्तारी ज्ञापन में उनकी गिरफ्तारी के लिए कोई नया सबूत या औचित्य पेश नहीं किया है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने 26 जून के अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसके तहत उन्हें तीन दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था।
सीबीआई ने 26 जून को कथित शराब नीति मामले में केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए जाने के कुछ महीने बाद हुई है।
==================================Courtesy========================
अरविंद केजरीवाल की सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज दिल्ली उच्च न्यायालय में होगी सुनवाई
arvindkejriwal