• Wed. May 1st, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश के खतौली रेल हादसे में मध्यप्रदेश के मृतक यात्रियों को 2 लाख

भोपाल : सोमवार, अगस्त 21, 2017
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरप्रदेश के खतौली में हुए रेल हादसे में मृतक मध्यप्रदेश के यात्रियों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि विगत शनिवार की शाम उत्तरप्रदेश के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें मध्यप्रदेश के कई यात्री सफर कर रहे थे। इस रेल हादसे में ग्वालियर और मुरैना जिलों के दस यात्री मारे गये हैं और 71 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें ग्वालियर, मुरैना और अनूपपुर के यात्री शामिल हैं। ग्वालियर के 6 और मुरैना के 4 यात्रियों की मृत्यु हुई जबकि ग्वालियर के 46, मुरैना के 26, अनूपपुर के 2 एवं अन्य तीन यात्री घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक यात्रियों के शोक मग्न परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और गंभीर घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने घायलों के इलाज के लिये समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.