• Mon. Apr 7th, 2025

अयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, सुबह से श्रद्धालुओं की लगी कतार

अयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, सुबह से श्रद्धालुओं की लगी कतार
rammandir,ramlala,ayodhya,jaishriram,shriramअयोध्‍या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के दर्शनों के लिये आज लगातार दूसरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह से ही राम मंदिर के मुख्‍य द्वार पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। कल करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन और पूजा की। उत्तर प्रदेश के महानिदेशक, कानून व्‍यवस्‍था, प्रशांत कुमार ने मीडिया को बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अनेक कदम उठाये गये हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करीब आठ हजार पुलिस कर्मियों को मंदिर के अंदर और बाहर तैनात किया गया है। उन्‍होंने श्रद्धालुओं से संयम बनाये रखने की अपील की। इस बीच श्रद्धालुओं की बढती संख्‍या को देखते हुए मंदिर में दर्शन का समय शाम सात बजे से बढ़ाकर रात दस बजे तक कर दिया गया है।
=================================Courtesy===================
अयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, सुबह से श्रद्धालुओं की लगी कतार
rammandir,ramlala,ayodhya,jaishriram,shriram

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *