09/08/2017
रक्षाबंधन पर्व के दिन खुली मुलाकात के कारण बंदियों और कैदियों से मिलने वालों की भीड़ के कारण सोमवार को भोपाल सेंट्रल जेल में जेलकर्मियों ने अमानवीय ढंग से कैदियों व बंदियों की पहचान के लिए मुलाकात करने भीतरजाने वाले बच्चों व लड़कियों के चेहरे पर ही सील लगा दी।
जेल में मुलाकात के लिए रक्षाबंधन के दिन पहुंचने वालों कुछ मुस्लिम समुदाय की युवतियां बच्चों को लेकर पहुंची थी जिससे जेल कर्मियों ने उन्हें पहले रोका और जब वे जिद्द करने लगे तो उनके पहचान को पुख्ता करने के लिए चेहरे पर मोहर लगा दी।
मानव अधिकार आयोग व बाल आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हए जेल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।