• Sun. Jun 2nd, 2024

उत्तरकाशीः निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में राहत एवं बचाव कार्य जारी, स्थिति पहले से बेहतर

उत्तरकाशीः निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में राहत एवं बचाव कार्य जारी, स्थिति पहले से बेहतर
tunnelCollapsedFILE PIC

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में राहत एवं बचाव कार्य आज दूसरे दिन भी जारी है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि सुरंग से मलबा हटाने का काम युद्ध स्‍तर पर चल रहा है।

ख़बर है कि सुरंग के अंदर सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उन्हें पाइप से पर्याप्त भोजन और ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम के निदेशक अंशु मनीष खलको ने कहा कि स्थिति पहले से बेहतर है और सभी श्रमिक सुरक्षित हैं।

फिलहाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सिल्क्यारा सुरंग का दौरा किया और घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल के साथ-साथ अन्य एजेंसियां और विशेषज्ञ मौके पर मौजूद है।

सुरंग में फंसे ज्यादातर श्रमिक झारखंड, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बिहार और पश्चिम बंगाल के हैं। ये घटना रविवार सुबह हुई जब सुरंग का एक हिस्सा ढह गया और 40 कामगार फंस गये।

इस सुरंग का निर्माण ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया जा रहा था।
=========================================Courtesy===================
उत्तरकाशीः निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में राहत एवं बचाव कार्य जारी, स्थिति पहले से बेहतर
tunnelCollapsed

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *