भोपाल : सोमवार, जूलाई 31, 2017
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया आज यहाँ मानस भवन में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में दीदी मंदाकिनी राम किंकर के प्रवचन कार्यक्रम में शामिल हुए।
पवैया ने बताया कि इस वर्ष रामायण मेले में 50 हजार परिवारों को रामायण ग्रंथ भेंट करेगें। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा फाउन्डेशन पाठ्यक्रम में भारत के महापुरूषों की जीवनी भी पढ़ाई जा रही है।
पवैया ने कहा कि तुलसीदास जी ने रामायण की चौपाई नहीं बल्कि मंत्र लिखे हैं। इसका जाप करने से मनुष्य जीवन धन्य हो जाता है।