• Thu. Apr 3rd, 2025 10:16:15 AM

हमास से एक बंधक को छुड़ाने के बदले नहीं करेंगे संघर्ष विरामः प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू

हमास से एक बंधक को छुड़ाने के बदले नहीं करेंगे संघर्ष विरामः प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू
benjaminnetanyahu,israil,@IsraeliPM

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने हमास से एक बंधक को छुड़ाने के बाद गजा में संघर्ष विराम करने की बात को खारिज कर दिया है। एक वीडियो संदेश में इस्राइल के प्रधानमंत्री ने कहा कि संघर्ष विराम करने का अर्थ होगा इस्राइल का आतंकवाद के समक्ष आत्मसमर्पण, जबकि ऐसा नहीं होगा।

श्री नेतन्याहू ने रविवार को एक निजी सेना ओरी मेजीडिश को छुड़ाने के लिए इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) और सुरक्षा एजेंसी शिन बेट को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सेना के गजा में आगे बढ़ने से बंधकों को छुड़ाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इस्राइल सभी बंधकों की बिना शर्त वापसी में विश्वास करता है।

नेतन्याहू ने कहा कि यह सफल अभियान एक प्रमाण है कि इस्राइली सेना हमास के साथ जंग लड़ते हुए इस्राइली बंधकों को मुक्त करा सकती है। इस्राइल के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर ने कहा कि अगर बंधकों को मुक्त करने का प्रस्ताव मिलता है, तो सरकार उन बंधकों को सुरक्षित निकालने के लिए अस्थायी संघर्ष विराम पर विचार करेगी।
======================================Courtesy================
हमास से एक बंधक को छुड़ाने के बदले नहीं करेंगे संघर्ष विरामः प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *