• Thu. Apr 3rd, 2025 10:37:16 AM

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया
@cricketworldcup,cricket,SAvsPAK,#ICCcricketworldcup2023,pakistan,babarazam,PakVsRSA,keshavmaharaj

आईसीसी क्रिकेट विश्‍वकप में कल चेन्‍नई में एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान को एक विकेट से हरा दिया। पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 271 रन का लक्ष्‍य दिया। शौद शकील ने 52 और बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शमशी ने चार विकेट लिए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16 गेंद शेष रहते ही नौ विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। एडेन मारक्रम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 91 रन की शानदार पारी खेली। पाकिस्‍तान के शाहीन अफरीदी ने तीन जबकि हैरिस रउफ, मोहम्‍मद वसीम और उसामा मीर ने दो-दो खिलाडियों को आऊट किया। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शमसी को प्‍लेयर ऑफ द मैच का पुरस्‍कार मिला।

विश्‍व कप में आज दो मुकाबले होंगे। धर्मशाला में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना न्‍यूजीलैण्‍ड से होगा जबकि कोलकाता में बंग्‍लादेश और नीदरलैंड्स आमने-सामने होंगे।
========================================Courtesy================
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया
@cricketworldcup,cricket,SAvsPAK,#ICCcricketworldcup2023,pakistan,babarazam,PakVsRSA,keshavmaharaj

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *