पश्चिम बंगाल में महाअष्टमी पुष्पांजलि के साथ आज सुबह दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया गया
mahaashtmi,westbengalmahaashtmi,durgapuja
पश्चिम बंगाल में महाअष्टमी पुष्पांजलि के साथ आज सुबह दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया गया। इस संस्कार के अनुसार बेलूर मठ में कुमारी पूजा का आयोजन किया गया। मठ में बहुत से लोग कुमारी पूजा देखने के लिए एकत्रित हुए। स्वामी विवेकानन्द ने 1901 में बेलूर मठ में कुमारी पूजा का शुभारंभ किया था। धार्मिक संस्कार के अनुसार बेलूर मठ के भिक्षु महाअष्टमी पर देवी के रूप में कुमारी की पूजा करते हैं। प्राचीन बाग बाजार सार्वजनिन कोलकाता की शिमला व्यायाम समिति में वीराष्टमी पूजा के दौरान डांडिया खेलकर धार्मिक अनुष्ठान मनाया गया। स्वाधीनता आंदोलन के दौरान डांडिया, तलवारबाजी और कुश्ती बंगाल के क्रांतिकारियों के पूजा संस्कार के हिस्सा थे। वीराष्टमी पूजा युवाओं में शारीरिक गतिविधि को बढावा देने के लिए स्वाधीनता आंनदोलन के साथ जुडी हुई थी। धीरे-धीरे यह पूजा का हिस्सा बन गई।
===============================Courtesy=================
पश्चिम बंगाल में महाअष्टमी पुष्पांजलि के साथ आज सुबह दुर्गा पूजा का त्यौहार मनाया गया
mahaashtmi,westbengalmahaashtmi,durgapuja