प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गजा में एक अस्पताल में हुए विस्फोट में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया
@narendramodi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गजा में एक अस्पताल में हुए विस्फोट में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। संदेश में उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति चिंता व्यक्त की। हमास और इस्राइल के बीच युद्ध के दौरान अस्पताल पर मिसाइल हमला किया गया था। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले में शामिल लोगों पर जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।
गजा में अस्पताल पर हमले की घटना पर अमरीकी राष्ट्रपति जो-बाइडेन ने दुख व्यक्त किया है। श्री बाइडन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला से भी फोन पर बातचीत की। इस हमले के तुरंत बाद फलिस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमरीकी राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी। जॉर्डन और मिस्र के नेताओं ने भी अमरीकी राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक रद्द कर दी।
अमरीकी राष्ट्रपति जो-बाइडेन अब इस्राइल पहुंच गए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रों ने भी इस अस्पताल पर हमले की निंदा की है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार गजा सिटी के अनअहीली अस्पताल पर हमले की घटना में दो सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हुई।
====================================Courtesy==================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गजा में एक अस्पताल में हुए विस्फोट में मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया