भोपाल : रविवार, जूलाई 30, 2017
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सतना जिले के ग्राम मझगवां में अन्त्योदय-सह-स्वास्थ्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चित्रकूट को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा।
चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चित्रकूट क्षेत्र में सख्ती से दस्यु उन्मूलन अभियान चलाया जाये और इस अंचल को पूर्णतः दस्यु मुक्त क्षेत्र बनाकर अमन और चैन स्थापित किया जाये। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डकैतों को किसी भी तरह से पनाह या मदद देने वालों के विरूद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र मे नाना जी देशमुख ने ग्राम उत्थान की दिशा मे महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ किये थे जिन्हें पूरा करने के सभी प्रयास होंगे।
मझगवां को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा और इस क्षेत्र के 106 गाँवो में 371 करोड़ रुपये की लागत से पाईप लाईन के माध्यम से सिंचाई की सुविधा मुहैया करायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मझगवां मे मिनी स्टेडियम के निर्माण के साथ ही बहुती सागर बहुद्देशीय परियोजना एवं छोटे-छोटे बांध बनाकर पानी संग्रहण हेतु कार्य कराये जायेंगे।