• Thu. Dec 12th, 2024

ऐश्वर्य और आशी का प्रदर्शन मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय: मुख्यमंत्री श्री चौहान

ऐश्वर्य और आशी का प्रदर्शन मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय: मुख्यमंत्री चौहान
#shivrajsarkar,#shivrajsinghchouhan,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindianews,#todayindia24,#MPelection2023,asiangamesमुख्यमंत्री चौहान ने एशियन गेम्स में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान
दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता में मध्यप्रदेश शासन के योगदान को बताया महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एशियन गेम्स में पदकों की झड़ी लगाने वाले मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल के प्रतिभावान खिलाड़ी श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह तौमर और सुश्री आशी चौकसे का केबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शॉल और पुष्प-गुच्छ से सम्मान किया। केबिनेट के सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएँ दीं।

उल्लेखनीय है कि 19वीं एशियन गेम्स, हांगझोऊ चायना में 23 सितंबर, 2023 से 8 अक्टूबर, 2023 के दौरान मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ी श्री ऐश्वर्य प्रतापसिंह तोमर द्वारा रायफल विधा में 2 स्वर्ण, 1 रजत एवं 1 कांस्य पदक, इस प्रकार कुल 4 पद अर्जित किए। खिलाड़ी श्री ऐश्वर्य ने 10 मीटर एयर रायफल में वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया। सुश्री आशी चौकसे ने रायफल विधा में 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक इस प्रकार कुल 3 पदक अर्जित किए। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता में मध्यप्रदेश शासन के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और प्रदेश के युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रयास करने की प्रेरणा दी।
=========================================================
ऐश्वर्य और आशी का प्रदर्शन मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय: मुख्यमंत्री चौहान
#shivrajsarkar,#shivrajsinghchouhan,#madhyapradeshnews,#todayindia,#todayindianews,#todayindia24,#MPelection2023,asiangames

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *