• Fri. Nov 22nd, 2024

**हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी है मोदी: नरेंद्र मोदी*
narendamodi,modikiguarantee,shivrajsarkar,shivrajsinghchouhan,madhyapradeshnews,todayindia,todayindianews,todayindia24,MPelection2023,karyakartamahakumbhbhopal,deendayalupadhyaankijayanti*मध्यप्रदेश के इतिहास के सबसे बड़े कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री ने कहा- कुनीति, कुशासन और करप्शन कांग्रेस की पहचान*
*मोदी का मिजाज, मेहनत और मिशन कांग्रेस से अलग-प्रधानमंत्री ने दिया संदेश*
*मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी नेताओं ने भी किया पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित*
भोपाल। आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्मदिवस है, जिन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास को प्राथमिकता दी। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र में पं. उपाध्याय जी का चिंतन ही समाहित है। हमारी योजनाओं के मूल में यही भावना है। इसी चिंतन ने आज गरीबों, महिलाओं, शोषितों, वंचितों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का सबसे बड़ा लाभार्थी बना दिया है। 50 साल पहले कांग्रेस ने गरीबी दूर करने का नारा दिया, लेकिन अपना वादा पूरा नहीं किया। दूसरी तरफ, भाजपा सरकार के पांच सालों में ही देश के 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। ये मोदी की गारंटी का नतीजा है। जब मोदी गारंटी देता है, भाजपा गारंटी देती है, तो वो जमीन पर उतरती है, हर व्यक्ति तक पहुंचती है। मोदी हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में आए लाखों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य पार्टी नेताओं ने भी संबोधित किया।

*कांग्रेस जंग लगा लोहा, उसके पास भविष्य की सोच नहीं*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत जंग लगे लोहे के समान हो गई है। उसके पास भविष्य की सोच नहीं है और न ही भविष्य को देखने का सामर्थ्य तथा देशहित को समझने की क्षमता बची है। कांग्रेस को विकसित भारत के हर प्रोजेक्ट में खोट नजर आता है। उसने डिजिटल इंडिया की आलोचना की, लेकिन आज भारत के यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है। आधुनिक सड़कों, चौड़े हाईवे, एक्सप्रेस वे की कांग्रेस आलोचना करती है। देश में वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है, बुलेट ट्रेन की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन कांग्रेस को यह सब नहीं पच रहा, वह इनकी भी आलोचना करती है। भाजपा की सरकार ने देश का भव्य संसद भवन बनाया, जिसकी पूरा देश तारीफ कर रहा है, लेकिन कांग्रेस इसका पहले दिन से विरोध कर रही है और कांग्रेस के लोग आज भी नकारात्मकता फैला रहे हैं। देश कोई भी उपलबधि हासिल करे, कांग्रेस को पसंद नहीं। देश का नाम रोशन हो, इज्जत बढ़े, मान-सम्मान बढ़े तो हर भारतीय को गौरव होता है, लेकिन कांग्रेस को इससे गर्व की अनुभूति नहीं होती। श्री मोदी ने कहा कि पूरा देश आज समृद्धि के लिए परिश्रम कर रहा है, लेकिन कांग्रेस देश को 20 वीं सदी में ले जाना चाहती है। वह न खुद बदलना चाहती है और न देश को बदलने देना चाहती है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, फिर दिवालिया और अब तो पार्टी चलाने का ठेका ही दूसरों को दे दिया है। कांग्रेस ऐसी कंपनी बन गई है,जो हर चीज आउटसोर्स कर रही है। उसे चलाने का ठेका अरबन नक्सलियों के पास है और पार्टी का हर कार्यकर्ता यह महसूस कर रहा है कि कांग्रेस खोखली हो चुकी है।

*कांग्रेस की पहचान कुनीति, कुशासन और करप्शन*
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीते 20 सालों से भाजपा की सरकार है। महाकुंभ में उपस्थित कार्यकर्ताओं और प्रदेश के मतदाताओं में बड़ी संख्या ऐसे सौभाग्यशाली युवाओं की है, जिन्होंने कांग्रेस की सरकार नहीं देखी। इन युवाओं ने प्रदेश की लाचार कानून व्यवस्था नहीं देखी, खस्ताहाल सड़कें नहीं देखी और अंधेरे में जीने की मजबूरी नहीं देखी। लंबे समय तक सत्ता में रही कांग्रेस ने एक साधन संपन्न प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया। कुनीति, कुशासन और करप्शन कांग्रेस की पहचान बन गए। श्री मोदी ने कहा कि मैं आज के नौजवानों को यह बता देना चाहता हूं कि अगर उनके माता-पिता या दादा-दादी अभावों में जीये हैं, तो इसकी वजह कांग्रेस है। उन्हें मुसीबतें झेलने पर मजबूर करने वाली कांग्रेस ही है। उन्होंने कहा कि देश को आज जो सम्मान मिल रहा है, वह पहले भी मिल सकता था, लेकिन कांग्रेस एक परिवार को गौरव बढ़ाने में लगी रही। कांग्रेस ने लोकतंत्र को परिवार तंत्र बना दिया। कांग्रेस की राजनीति गरीबी, अभावों और मुश्किलों में ही फलती-फूलती है। कांग्रेस गरीबों को तरसाती रही और वोट देने वालों को ही लाभ पहुंचाती रही। कांग्रेस ने देश को जानबूझकर गरीब बनाए रखा और लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान के चक्कर में उलझाए रखा। श्री मोदी ने कहा कि जो मुश्किलें पिछली पीढ़ियों ने झेली, वो आपके बच्चों को न झेलना पड़े, इसके लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार लगातार काम कर रही है।

*कांग्रेसियों के लिए गरीबों की बस्ती यानी पिकनिक स्पॉट*
प्रधानमंत्री श्री मोदी कहा कि चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले कांग्रेस के नेताओं के लिए गरीब का जीवन एडवेंचर टूरिज्म की तरह है। उनके लिए गरीब की बस्ती पिकनिक स्पॉट और वीडियो लोकेशन है। गरीब किसान का खेत उनके लिए फोटो सेशन का मैदान है। कांग्रेस ने अतीत में भी देश की गरीबी का मजाक उड़ाया और आज भी उसकी मानसिकता वही है, वह उसी पुराने ढर्रे पर चल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी का मिजाज, मेहनत और मिशन कांग्रेस से अलग है। हमारे लिए देशवासियों से बड़ा कुछ भी नहीं। श्री मोदी ने कहा कि मैं अभावों में रहा हूं, लेकिन देश को अभाव में नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन उपलबध कराने, गरीबों के इलाज की व्यवस्था करने और अभावों की चिंता दूर करने का अवसर कांग्रेस के पास भी था, लेकिन उन्होंने इसके लिए कुछ नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से लोगों का जीवनस्तर उठाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि पहले जिन लोगों को छोटा समझा जाता था, उनके जीवन में बड़े बदलाव लाने का प्रयास भाजपा कर रही है, उनके जीवन को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा और कांग्रेस के इस अंतर को प्रत्येक बूथ तक ले जाएं, हर व्यक्ति को समझाएं।
*नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने पूरी की बहनों को दी गई गारंटी*
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मोदी ने बहनों को जो गारंटी दी थी और नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करके उस गारंटी को पूरा कर दिया है। लेकिन मैं बहनों को सावधान करना चाहता हूं कि कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में इस विधेयक का समर्थन किया है। गठबंधन में वही लोग शामिल हैं, जिन्होंने पिछले 30 सालों में इसे पारित नहीं होने दिया। इन्होंने संसद में हंगामा किया, बिल फाड़ दिया और स्पीकर पर हमला किया। उनको इस अधिनियम का समर्थन इसलिए करना पड़ा, क्योंकि देश के माता-बहनें अब जाग गई हैं। वो इतनी सशक्त हो गई हैं कि कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन प्रस्ताव का विरोध करने की हिम्मत नहीं कर पाए। इन्होंने कई दशकों तक शासन किया, अगर चाहते तो वो भी ऐसा कानून बना सकते थे, लेकिन नहीं बनाया। इसका मतलब है इनकी नीयत में खोट है और ये घमंडिया गठबंधन मौका मिलते ही माताओं, बहनों को धोखा देने को तैयार है। गठबंधन के लोग बौखला गए हैं और अब ये नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेंगे। श्री मोदी ने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनने से रोकने का प्रयास किया। उन्हें बार-बार अपमानित करते हैं। ये वही लोग हैं, जिन्होंने सेना में बेटियों की एंट्री को रोके रखा। मुझे वो काम आजादी के इतने सालों बाद करना पड़ रहा है, क्योंकि इनकी नीयत ठीक नहीं थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा कि यदि इनकी नीयत ठीक होती तो क्या मुझे करोड़ो टॉयलेट बनाना पड़ते? क्या माताएं-बहनें धुएं में जिंदगी गुजारने को मजबूर होतीं? उन्होंने कहा कि अगर ये महिला हितैषी होते, तो हमारी बहनों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना नहीं पड़ता।

*जंबूरी मैदान में आयोजित हुआ मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा कार्यकर्ता महाकुंभ*
पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर सोमवार को जंबूरी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ मध्यप्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा राजनैतिक आयोजन बन गया है। इस महाकुंभ में पूरे प्रदेश के 64523 बूथों से आए लाखों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जितने लोग कार्यक्रम में शामिल थे, उतने ही लोगों सड़कों पर भी उपस्थित रहे। इसके बावजूद यह कार्यक्रम पूरी तरह अनुशासित रहा। कहीं कोई अव्यवस्था दिखाई नहीं दी। इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की उपस्थिति आयोजन की विशेषता रही। प्रधानमंत्री जी जब कार्यक्रम स्थल पर आए, तो उनका स्वागत नारी शक्ति ने ही किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी को सुनने के लिए जिस तरह से मध्यप्रदेश के हर कोने से भाजपा कार्यकर्ता और लोग आये, वह अभूतपूर्व है। भोपाल का जंबूरी मैदान पहली बार इतने बड़े जनसैलाब का गवाह बना। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का अभिनंदन करने और उन्हें सुनने बड़ी संख्या में महिलाएं रैली में शामिल हुई वह अभूतपूर्व है। लोगों के आने का क्रम इतना चलता रहा कि रैली शुरू होने के बाद भी भोपाल में प्रवेश वाली हर सड़क मोदीमय और भाजपामय नजर आ रही थी।

*प्रधानमंत्री मोदी जी रथ पर सवार होकर पहुंचे आमजन के बीच*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित हो रहे कार्यकर्ता महाकुंभ में मंच के सामने रथ पर सवार होकर पहुंचे। रथ पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा साथ थे। रथ आमजन के बीच पहुंचा तो दोनों ओर जनसमुदाय से भरा पंडाल मोदी-मोदी के जयकारों से गूंज उठा। मोदी जी ने हाथ जोड़कर आमजन का अभिवादन स्वीकार किया।

*महिला सरपंच से लेकर सांसद व मंत्री ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए किया मोदी जी का अभिनंदन*
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाये गये नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के लिए महाकुंभ में उपस्थित पार्टी की महिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों सरपंच से लेकर सांसद व मंत्री व विधायकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बड़ी पुष्प माला से स्वागत कर महिला शक्ति की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट किया। प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया, सुश्री उषा ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीमती ललिता यादव, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मंत्री डॉ. लता वानखेडे, विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती नंदिनी मरावी, श्रीमती संगीता सोनी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड, पिछडा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, महापौर श्रीमती मालती राय, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, श्रीमती अमिता चपरा, श्रीमती निर्मला बारेला, श्रीमती तनुश्री कुलदीप राठौर, श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, सुश्री भक्ति शर्मा, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, श्रीमती सोनम मरावी स्वागत में मौजूद थी।
*सामाजिक संगठन एवं समाजों ने किया कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत*
कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर के कोने-कोने प्रदेश के 64,523 बूथों से शामिल होने आए भाजपा कार्यकर्ताओं का भोपाल में स्वागत किया गया। आयोजन स्थल मार्ग एवं शहर में सामाजिक संगठनों एवं विभिन्न समाज के लोगों ने स्टॉल लगाकर कार्यकर्ताओं के ऊपर पुष्पवर्षा पर कर भव्य स्वागत किया।
*दो महीने पार्टी को अपना अमूल्य समय देकर दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंः शिवराज सिंह चौहान*
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। आने वाले पांच वर्षों में मध्यप्रदेश भारत का नंबर वन राज्य बनेगा। आपके बढ़ते हुए उत्साह को देखकर आज कह सकता हॅू कि भारतीय जनता पार्टी फिर दो तिहाई बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनायेगी। उन्होंने कार्यकर्ताआें से आव्हान किया कि चुनाव में सिर्फ दो माह शेष हैं, यह दो महीने भारतीय जनता पार्टी को चुनाव प्रचार के लिए दीजिए। अपने बूथ पर हम भारी बहुमत से भाजपा को जिताएंगे, यह संकल्प लेकर यहां से जायें। उन्हांने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी मॉ है और प्रत्येक कार्यकर्ता को दूध की लाज रखनी है और अपने बूथ को जिताकर फिर से सरकार बनानी है। हमें आने वाले विधानसभ चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करनी है और 2024 में मोदी जी को 29 में से 29 सीटें जीतकर मध्यप्रदेश से उनके गले में 29 कमल की माला पहनानी है। उन्हांने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्प ले कि प्रत्येक बूथ जीतेंगे, विधानसभा जीतेंगे और भारत को भारी बहुमत से विजयी बनाकर एक वैभवशाली, गौरवशाली और समृद्ध भारत के निर्माण में हम सहयोगी बनेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने काले दौर में मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया था, उस कलंक को मिटाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। कांग्रेस के शासनकाल में 60 हजार किलोमीटर टूटी-फूटी गड्ढों वाली सड़क होती थी, आज प्रदेश में शानदार 5 लाख किलोमीटर सड़कें बनाई गईं हैं। कांग्रेस के समय दो-तीन घंटे बिजली आती थी और बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट था। आज प्रदेश में 29 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। डबल इंजन की सरकार ने मध्यप्रदेश में तेजी से विकास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नई संसद के शुभारंभ के पहले दिन ही महिला सशक्तिकरण कानून बनाकर 33 प्रतिशत बहनों को लोकसभा एवं राज्यसभा में आरक्षण दिया है। यह ऐतिहासिक काम इसलिए संभव हुआ है कि मोदी है तो मुमकिन है।

*नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर मोदी जी ने इतिहास बनायाः विष्णुदत्त शर्मा*
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जी-20 देशों की सफलतापूर्वक अध्यक्षता की एवं देश में महिलाओं की 50 प्रतिशत आबादी के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर 33 प्रतिशत आरक्षण देकर इतिहास बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती पर भोपाल आए हैं, सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हॅू। उन्होने कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार को प्रतिपादित कर गरीब कल्याण की योजनाओं से गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। प्रधानमंत्री जी ने 25 जून को मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान दिया था, उस बूथ सशक्तिकरण के अभियान को कार्यकर्ताओं की महाशक्ति ने जमीन पर उतारने का संकल्प पूरा किया है। आज मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 44 लाख परिवारों को पक्का मकान और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 60 लाख परिवारों को मुफ्त इलाज मिला है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाड़ली बहना योजना संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकारों द्वारा चलाये गये गरीब कल्याण के महाअभियान से 1 करोड़ 36 लाख गरीब गरीबी रेखा से ऊपर आएं हैं। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के विकास को ताकत दी है और गरीब का जीवन बदलने का जो अभियान चलाया है, इसलिए आज लाखों लाख कार्यकर्ता मोदी जी का आशीर्वाद लेने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इतिहास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तैयार हैं। संचालन प्रदेश महामंत्री एवं सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने किया।
*मंच पर ये रहे मौजूद*
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री प्रहलाद पटेल, श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य, महाराष्ट्र के सहप्रभारी श्री जयभानसिंह पवैया, सांसद श्री राकेश सिंह, पार्टी क प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री राजेन्द्र शुक्ला सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे।
=================================Courtesy=========================
**हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी है मोदी: नरेंद्र मोदी*
narendamodi,modikiguarantee,shivrajsarkar,shivrajsinghchouhan,madhyapradeshnews,todayindia,todayindianews,todayindia24,MPelection2023,karyakartamahakumbhbhopal,deendayalupadhyaankijayanti

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *