• Fri. Nov 22nd, 2024

केरल में निपाह वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान कल तक बंद किए गए

केरल में निपाह वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान कल तक बंद किए गए
nipahvirus,keralaकेरल के कोझिकोड में निपाह से प्रभावित लोगों की सूची में अधिक जोखिम श्रेणी में 15 लोगों को शामिल किया गया है और उनके नमूनों को कल जांच के लिए भेज दिया गया। इससे पहले निपाह वायरस की पहले की गई जांच के लिए ग्‍यारह नमूने लिए गए थे। राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री वीना जॉर्ज ने कल वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने बताया कि आवश्यकतानुसार निजी अस्‍पताओं में आइसोलेशन वार्डों का प्रबंध किया गया है। दवाओं की पर्याप्‍त मात्रा और रक्षात्‍मक सामान सहित अन्‍य सामग्री का पर्याप्‍त भंडार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गए हैं। उन्‍होंने अधिकारियों से मोबाइल टावर के उपयोग से प्रभावित सूची में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस सहायता लेने को कहा है।

निपाह निगरानी के अंतर्गत कल 234 लोगों का पता लगाया गया है। 950 लोगों की प्रभावी सूची में 213 अधिक जोखिम श्रेणी के हैं सूची में 287 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी शामिल है। इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों से सूअरों और चमगादडों जैसे पशुओं के शवों को स्‍वंय हाथ नहीं लगाने को कहा है। कोझिकोड जिला प्रशासन ने कल तक सभी शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। कोझिकोड के निकट पुडुचेरी केन्द्रशासित प्रदेश के अंतर्गत माहे में भी कल सभी शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण राज्‍य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस फैलने पर काबू पाने के लिए किये गए उपायों की कल समीक्षा की। डॉ.पवार ने भारतीय चिकित्‍सा अनुसंधान परिषद-राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्‍थान पुणे का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। डॉ.पवार ने कहा कि केन्‍द्र सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और इस रोग के फैलने को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि केन्‍द्र और आई. सी. एम. आर.- एचआईवी के उच्‍च स्‍तरीय दल, बी एसएल-3 प्रयोगशालाओं के मोबाइल यूनिट के साथ कोझिकोड पहुंच गये हैं और ये दल ग्राउंड टेस्टिंग करेंगे। डॉ.पवार ने यह भी कहा कि कोझिकोड इलाके में प्रभावित ग्राम पंचायतों को संगरोधक क्षेत्र घोषित किया गया है।
====================================Courtesy================
केरल में निपाह वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए कोझिकोड में सभी शैक्षणिक संस्थान कल तक बंद किए गए
nipahvirus,kerala

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *