• Thu. Nov 21st, 2024

मुख्यमंत्री चौहान ने सपरिवार भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की
mahakal,mahakaldarshan,ujjainmahakal,shrimahakaleshwarjyotirlingप्रदेशवासियों के लिये की मंगल-कामना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकालेश्वर मंदिर में प्रदेश में उत्तम वर्षा के लिए विगत दिनों की गई प्रार्थना और मनोकामना पूर्ण होने पर आज उज्जैन में सपत्निक भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा महाकाल का षाडशोपचार पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल से संपूर्ण प्रदेश की समृद्धि और प्रदेशवासियों की खुशहाली की मंगल कामना की। पूजन में पुत्र श्री कुणाल सिंह चौहान भी शामिल हुए। गर्भगृह में पं.प्रदीप गुरू, पं.दिलीप गुरू आदि ने पूजन-अर्चन सम्पन्न कराया। इसके बाद नन्दी हॉल में पं.घनश्याम पुजारी, पं.प्रदीप गुरू, पं.सत्यनारायण शर्मा सहित लगभग 71 पुजारियों ने पूजन कराया।

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सत्यनारायण जटिया, विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुर सिंह चौहान, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व सांसद श्री चिन्तामणि मालवीय, श्री विवेक जोशी, श्री विशाल राजौरिया, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री संजय अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री दिलीप सिंह शेखावत, श्री जगदीश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

भक्तों ने भेंट किया 51 लाख रु. का चेक

मुख्यमंत्री श्री चौहान को श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन के बाद नन्दी मण्डपम में मुम्बई से आये भक्तों ने 51 लाख रुपये का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चेक महाकाल मन्दिर प्रबंध समिति को सौंपा।
================================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने सपरिवार भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की
mahakal,mahakaldarshan,ujjainmahakal,shrimahakaleshwarjyotirling

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *