सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस सिलेण्डर की कीमत में दो सौ रूपये कमी करने की घोषणा की
gas,LPG,rasoigas,gascylender,200rsसरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस सिलेण्डर की कीमत में दो सौ रूपये कमी करने की घोषणा की है। यह फैसला आज नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि यह कटौती उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेण्डर दो सौ रूपये की सबसिडी के अतिरिक्त है। अब उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रति सिलेन्डर चार सौ रूपये की सबसिडी मिलेगी।
दिल्ली में अब रसोई गैस की कीमत एक हजार एक सौ तीन रूपये से कम होकर नौ सौ तीन रूपये हो गई है। वहीं उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए दिल्ली में एल पी जी की कीमत सात सौ तीन रूपये प्रति सिलेण्डर हो गई है।
देश में घरेलू एल पी जी गैस उपभोक्ताओं की संख्या 31 करोड है जिसमें नौ करोड 60 लाख प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाभार्थी परिवार शामिल हैं। इस कटौती का लाभ सभी एल पी जी उपभोक्ताओं को मिलेगा।
श्री ठाकुर ने बताया कि सरकार उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 75 लाख नये मुफ्त एल पी जी कनेक्शन देगी। इसका फायदा उन गरीब परिवारों की महिलाओं को मिलेगा जिनके पास एल पी जी कनेक्शन नहीं है।
=====================================Courtesy====================
सरकार ने सभी उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस सिलेण्डर की कीमत में दो सौ रूपये कमी करने की घोषणा की
gas,LPG,rasoigas,gascylender,200rs