• Fri. Nov 22nd, 2024

भाजपा के नेतृत्व में नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- समाज के सभी वर्गों का एनडीए पर पूरा विश्‍वास है

भाजपा के नेतृत्व में नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- समाज के सभी वर्गों का एनडीए पर पूरा विश्‍वास है
narendramodi,PM,NDAभारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि युवाओं, महिलाओं, मध्यम वर्ग, दलितों और वंचितों सहित समाज के सभी वर्गों को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, कि एनडीए के तीन अक्षरों में से एन का मतलब न्यू इंडिया, डी का मतलब विकसित राष्ट्र और ए का मतलब लोगों की आकांक्षा है।

प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में शामिल हुए सहयोगी दलों को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि एनडीए ने अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं और अब राष्ट्र विकसित और आत्मनिर्भर देश बनने के अगले 25 वर्षों के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एनडीए का गठन किसी पार्टी के विरोध में नहीं हुआ था बल्कि देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि जब किसी देश में स्थिर सरकार होती है, तो देश एक साहसिक निर्णय ले पाता जो देश की दिशा बदल देता है।

भाजपा के नेतृत्व में नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- समाज के सभी वर्गों का एनडीए पर पूरा विश्‍वास हैएनडीए की बैठक में 38 राजनीतिक दल शामिल हैं। प्रधानमंत्री के अलावा बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी मौजूद रहें। सभा स्थल पर एनडीए नेताओं ने श्री मोदी का माला पहनाकर स्‍वागत किया। बैठक में एआईएडीएमके, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, एलजेपी रामविलास, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, अजीत पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी गुट और अपना दल सोनेलाल सहित एनडीए के कई सहयोगी भाग लिया।

बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि हमारा गठबंधन समय की कसौटी पर परखा गया गठबंधन है जो राष्ट्र की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
====================================Courtesy==========================
भाजपा के नेतृत्व में नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- समाज के सभी वर्गों का एनडीए पर पूरा विश्‍वास है
narendramodi,PM,NDA

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *