• Fri. Nov 22nd, 2024

बर्लिन में विशेष ओलंपिक विश्‍व खेलों में भारत ने अब तक 191 पदक जीते

बर्लिन में विशेष ओलंपिक विश्‍व खेलों में भारत ने अब तक 191 पदक जीते
olympicस्‍पेशल ओलंपिक्‍स विश्‍व खेल 2023 जर्मनी के बर्लिन में भव्‍य समापन समारोह के साथ संपन्‍न हो गए। इन खेलों में भारत ने अब तक कुल 191 पदक जीते हैं, कुछ स्पर्धाएं अभी भी जारी हैं। रोलर स्केटिंग में भारत को सबसे अधिक 27 पदक मिले। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में स्पेशल ओलंपिक्स में भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने कहा कि नौ दिवसीय इन खेलों में भारत 57 प्रशिक्षकों सहित कुल 198 खिलाडियों के दूसरे सबसे बड़े दल के साथ 16 खेलों में हिस्‍सा ले रहा है।

भारतीय दल ने कल 66 स्वर्ण, 50 रजत और 41 कांस्य सहित 157 पदक हासिल किए। रोलर स्केटर्स स्‍पर्धा में 300 मीटर में अरायण और 1000 मीटर में दीपेन ने स्वर्ण पदक जीता। भारतीय पुरुष मिक्‍स्‍ड बास्केटबॉल टीम ने पुर्तगाल को 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। महिलाओं की एकीकृत टीम स्पर्धा में भारत ने संयुक्‍त अरब अमीरात को हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की 5×5 टीम को फाइनल में स्वीडन से हारने के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वॉलीबॉल में, भारत ने पुरुष और मिक्‍स्‍ड स्‍पर्धा के कांस्य पदक मैच में कोरिया को 2-0 से हराया। महिला हैंडबॉल में फाइनल में अजरबैजान से हार कर भारत को रजत पदक से संतोष करना पडा।
=======================================courtesy==============================
बर्लिन में विशेष ओलंपिक विश्‍व खेलों में भारत ने अब तक 191 पदक जीते
olympic

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *